IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपए का हिसाब बरामद
बीकानेर के नोखा से खबर,आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाजों को नोखा पुलिस ने रविवार रात में गिरफ्तार कर लिया है। नोखा में आइपीएल में सट्टे की सूचना नोखा पुलिस को मिली। जिसपर पुलिस ने चुना भट्टा एरिया में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके पर दो व्यक्ति राजस्थान रॉयल्स व हैदराबाद के जारी मैच पर सट्टा खेलते हुए मिल गए।
पुलिस के अनुसार दोनों सट्टेबाजों के पास से पुलिस को 4 मोबाइल हैंडसेट, एक एलईडी टीवी सेट, केलकुलेटर, 1470 रुपए नगदी व 4 लाख 57 हजार रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान नोखा की राठी खेड़ी निवासी राजू नाई और नोखा के चुना भट्टा निवासी हसन अली को गिरफ्तार किया है। मुख्य सटोरियों को नामजद किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों सट्टेबाजों के अन्य साथियों के भी पकड़े जाने की जल्द ही संभावना जताई है।