नयाशहर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक ने बच्चे को कुचला, मौत

0

बीकानेर। सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की जहां है। जहां पर गोविंद पैलेस भवन धरणीधर रोड़ पर ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्चे को कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा बाइक पर बैठा था

और ट्रक चालक ने गाड़ी को कुचल दिया। जिससे बच्चे का सिर बुटी तरीके से पिचक गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को भी पुलिस अपने साथ ले गयी। ट्रोम सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को जब हॉस्पीटल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी।

 

Bikaner. The news of the death of a child in a road accident has come to the fore. Where the incident is of Nayashahar police station area. Where on Govind Palace Bhavan Dharnidhar Road, the truck driver crushed the child while driving carelessly. According to the information received, the child was sitting on the bike

And the truck driver crushed the car. Due to which the child’s head was crushed in a booty manner. As soon as the incident was reported, the police team reached the spot and seized the truck. The police also took the truck driver with them. According to the information received from the Trom Center, the child had died when he was brought to the hospital.