ट्रेलर-टैक्सी में टक्कर, तीन की मौत, छह घायल
बीकानेर. जामसर से बीकानेर आ रहे तिपहिया (टैक्सी) को बीछवाल थाना क्षेत्र के जैसलमेर बाइपास पर ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे टैक्सी में सवार नौ जने घायल हो गए। चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ जनों काे भर्ती करके इलाज शुरू किया।
बाद में दो ओर लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को भगा ले गया। पुलिस ने नौ किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। हालांकि, चालक फरार होने में कामयाब रहा।
बीछवाल थाना उप निरीक्षक शारदा ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे जैसलमेर बाइपास पर ट्रेलर और टैक्सी में टक्कर हुई। हादसे में टैक्सी में सवार दाऊदसर निवासी यारु खान 60 पुत्र अन्नु खां, फत्तु खां, शबीर, तब्सुम, तनवीर, रजब अली, खुशबू, गौरव एवं सत्यवीर घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया। वहां गंभीर घायल यारु खां की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यातायात पुलिसकर्मी पहुंचे मौके पर, घायलों को भिजवाया पीबीएम
हादसा कल्पतरु के पास जैसलमेर बाइपास पर हुआ। हादसे की सूचना सबसे पहले जयपुर-श्रीगंगानगर बाइपास पर तैनात यातायात हवलदार उम्मेदसिंह एवं सिपाही बच्चूसिंह को मिली। वे बाइक से तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से घायल को टैक्सी से निकाल कर पीबीएम अस्पताल भिजवाया। तब तक बीछवाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ट्रेलर को पीछा कर पकड़ा
हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को भगा ले गया। ट्रेलर चालक के जैसलमेर की तरफ भागने की सूचना पर नाल व गजनेर थाना क्षेत्र को सूचित किया। उपनिरीक्षक शारदा, सहायक उपनिरीक्षक मोहनराम, सिपाही रामसिंह, बिरजू ने ट्रेलर का पीछा किया। ट्रेलर चालक को पुलिस के पीछा करने की भनक लग गई। ट्रेलर चालक शोभासर चौराहे से दो-तीन किलोमीटर आगे ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा करके भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।