तीन बहनों के इकलौते भाई ने शुक्रवार देर शाम फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया

0

तीन बहनों के इकलौते भाई ने शुक्रवार देर शाम फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया

चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में तीन बहनों के इकलौते भाई ने शुक्रवार देर शाम फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद मौहल्ले में मातम का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शनिवार को गवर्नमेंट अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के रिश्ते में दादा नंदलाल सैनी ने रिपोर्ट दी है।

जिसमें बताया कि रतनगढ़ के वार्ड 43 निवासी अंकित उर्फ बंटी शुक्रवार की दोपहर खाना खाकर अपने घर की छत पर बने कमरे में सोने चला गया। शाम को जब उसकी मां उसको उठाने गई तो वह फंदे पर झूलता हुआ मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुर्पुद कर दिया है।

अस्पताल में मौहल्ले के लोगों ने बताया कि अंकित अपने परिवार में तीन बहनों पर इकलौत भाई है। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हो गया। मृतक कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था और चार दिन पहले ही जयपुर से आया था।