पड़ोसी ने की नाबलिग से छेड़छाड़:युवक के पिता को बताया तो बोला- मेरा लड़का ऐसा ही करेगा

0

पड़ोसी युवक के नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घर से आते-जाते समय रास्ते में पकड़ कर आरोपी उससे छेड़छाड़ करता है। नाबालिग के अपने परिजनों से शिकायत करने पर आरोपी ने उसको धमकाया। बेटे को समझाने की जगह पिता ने नाबालिग लड़की के परिवार से झगड़ा किया। रामगंज थाने में पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि रामगंज निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी 12 साल की बेटी से पड़ोस में रहने वाला युवक छेड़छाड़ करता है। आरोप है कि 21 साल का युवक घर से नाबालिग बेटी के आने-जाने पर पीछा करता है। रास्ते में पकड़ कर छेड़छाड़ करता है। घर से आते-जाते समय परेशान करता है। नाबालिग बेटी ने परेशान होकर परिजनों को आपबीती सुनाई। समझाने के लिए परिजन आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी बेटे की करतूत के बारे में पिता को बताया। उसके पिता ने समझाने की जगह कहा कि मेरी लड़का ता ऐसा ही करेगा।

18 फरवरी की रात करीब 7 बजे नाबालिग बेटी को आरोपी ने दोबारा गली में पकड़ लिया। छेड़छाड़ करने के साथ ही गंदी बाते बोली। धमकाया कि हम दोनों की बात तेरे मम्मी-पापा को क्यों बताती है? घर रोती हुई पहुंची नाबालिग बेटी ने दोबारा आरोपी पड़ोसी युवक की करतूत के बारे में परिजनों को बताया। गुस्साएं परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]