शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातें,कहीं से बाइक तो कहीं से पार किए आभूषण

0

बीकानेर,4 मार्च। शहर में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। कहीं सूने घरों में सेंधमारी तो कहीं मिनटों में ही गाडिय़ा पार हो रही है। ऐसे ही मामले लगातार सामने आ रहा है। आज फिर से सदर पुलिस थाना क्षेत्र में दो बाइक चोरी हो गयी। इस सम्बंध में मयूर सैन निवासी मुक्ताप्रसाद ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बाइक पीबीएम हॉस्पीटल के मर्दाना वार्ड के सामने फुटपाथ पर उसकी गाड़ी खड़ी थी।

जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया वहीं प्रेम शंकर व्यास ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी गाड़ी पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में सेंट पब्लिक सीनियर सैंकडरी स्कूल के पास से उसकी बाइक चोरी हो गयी। सदर थाना क्षेत्र में ही मकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस सम्बंध में नगर निगम रोड़ निवासी विमला मेहरा ने पंकज उर्फ गुन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके घर में घुसकर चांदी का मुखट चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bikaner, 4 March. Cases of theft are continuously coming up in the city. Somewhere there is burglary in deserted houses and somewhere vehicles are crossing within minutes. Such cases are continuously coming to the fore. Today again two bikes were stolen in Sadar police station area. Registering the case, Muktaprasad, a resident of Mayur San, said that his bike was parked on the footpath in front of the masculine ward of PBM Hospital.

Prem Shankar Vyas, while registering a case, said that his car was stolen from near St. Public Senior Secondary School in Old Ginnani area, which was stolen by an unknown person. In Sadar police station area itself, the incident of theft has been carried out by house breaking. Vimla Mehra, a resident of Municipal Corporation Road, has filed a case against Pankaj alias Gunnu in this regard. The applicant told that the accused stole the silver mask after entering her house. On the basis of the report of the applicant, the police registered a case and started investigation.