बीकानेर। हरिद्वार से क्रिया कर्म कर लौट परिवार के छह लोगों को थार जीप ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर घायल होगए। जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। मामला जयपुर के पास कोटखावदा थाना इलाके का है। घटना सुबह 11 बजे की है। दरअसल, पांच दिन पहले महिला के पति की मौत हो गई थी। इसी के क्रिया कर्म के लिए परिवार हरिद्वार गया था
जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले रामनगर रोड पर डोई की ढाणी के रहने वाले मदन पुत्र बद्री की बिमारी से 17 मई को मौत गई थी। 19 मई को मदन की पत्नी सुनीता, बेटा गोलू, विक्की व बड़ा भाई सीताराम और उसकी पत्नी हरिद्वार गए थे।
आज सुबह घर करीब 1 पहले परिजनों के इंतजार में सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे। इस दौरान रामनगर की तरह से आई तेज रफ्तार जीप ने सभी को कुचल दिया। हादसे में सुनीता (27) पत्नी मदन, उसके बेटे गोलू (15) और जेठ सीताराम (40) पुत्र बद्री की मौके पर मौत हो गई।
कोटखावदा थाने के ASI मदन चौधरी ने बताया- सभी लोग कोटखावदा में रामनगर रोड पर डोई की ढाणी के रहने वाले थे। परिजन की मौत होने पर हरिद्वार में क्रिया कर्म कर वापस घर लौट रहे थे। घर से 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठकर परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान रामनगर की तरह से आई एक तेज रफ्तार थार जीप ने चपेट में ले लिया।
पांच दिन पहले बीमारी से मदन की मौत गई थी। हादसे में मदन की पत्नी सुनीता (27), बेटा गोलू (15) और बड़े भाई सीताराम (40) पुत्र बद्री की मौके पर मौत हो गई। वहीं, छोटा बेटा विक्की (9), सीताराम की पत्नी अनिता (37) व दौसा निवासी मनोहर घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को चाकसू अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया है।