विप्र सेना परिवार की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत

0

विप्र सेना परिवार की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत

आज विप्र सेना परिवार की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार किराडू ने भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।

विप्र सेना परिवार संभाग प्रभारी पवन कुमार सारस्वत और नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि इस जल मंदिर की जस्सूसर गेट पर शुरुआत की गई है और भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले 2 माह तक 4-5 जगह पर और अस्थाई जल मंदिर बनाए जाएंगे ।

नमामी शंकर रंगा और मेघ सिंह भाटी के अनुसार इस अस्थाई जल मंदिर में रोजाना आमजन के लिए 20 पानी के कैंपर रखे जाएंगे ।

विप्र सेना परिवार संगठन मंत्री मुरली रंगा और जगदीश व्यास ने बताया कि हर साल मई-जून कि इस भीषण गर्मी में आमजन के लिए अस्थाई जल मंदिर की सेवा बीकानेर में विभिन्न स्थानों पर रहेगी जिससे कि आमजन को यह सुविधा मिलती रहे ।

WhatsApp Image 2023 05 10 at 15.40.181 WhatsApp Image 2023 05 10 at 15.40.18 WhatsApp Image 2023 05 10 at 15.40.17