टीम B.D कल्ला की तरफ से राजस्थान के लोकप्रिय नेता जननायक अशोक गहलोत जी के जन्म दिवस मनाया
गोपेश्वर बस्ती स्थित पार्क दिवाकर भवन में टीम BD कल्ला शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला को साफा,माला, व स्मृति चिन्ह दिया
अशोक गहलोत जी हर दिल में बसते है क्योंकि वे जनता के लिए रचते है – डॉ.बी ड़ी. कल्ला
आज के प्रोग्राम में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर टीम बी.ड़ी.कल्ला फैंस क्लब ने काटा केक गायों को खिलाया चारा व गुड खिलाया पूर्व महापौर, हाजी मकसूद अहमद, जी ने कहा ऐसा CM आज तक नही देखा जो जनता के दुख दर्द व उनकी भावना समझता हो
टीम BD कल्ला अध्यक्ष इकरामुदि लोहार ने बताया जननायक जी मुख्यमंत्री जी ने बजट से लेकर राहत कैम्प तक जो योजनाएं चलाई ह उससे तय ह अशोक गहलोत फिर से ह प्रोग्राम में dr मिर्जा हैदर बैग, मोहम्मद मूसा, , नूर मोहम्मद,रक्षित सोनी,अनारदीन गौरी, मुमताज़ शेख़, मुमताज़ बानो,
नवनीत कौर, कविता चायल, मीना,ज्योति बांठिया,सुशीला, असलम छींपा, मोहम्मद हुसैन नागौरी, मोहम्मद इकबाल नागौरी,संघटन महासचिव नितिन वत्स, मोहम्मद आरिफ पठान,मनोज चौधरी, इस्लामुद्दीन नागौरी, दुर्गेश भार्गव, गणेश माली,हंसराज बिश्नोई, नवदीप गहलोत,गिरिराज,आदेष विशनोई, नंदू माली, प्रताप माली ,दिनेश दिवाकर,