निलंबित एएसपी दिव्या को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया

0

निलंबित एएसपी दिव्या को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया

दो करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल को अदालत ने तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है. रविवार शाम करीब चार बजे एसओजी की टीम कोर्ट पहुंची। इसके बाद उन्हें जज के घर ले जाया गया। एसओजी ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी। तीन दिन (4 अप्रैल) का रिमांड दिया गया है।

दिव्या को लेकर जोधपुर एसओजी के एडिशनल एसपी कमल तंवर व उनकी टीम अजमेर पहुंची। उसे अजमेर के लोहाखान सिविल लाइंस स्थित न्यायाधीश गौरव गरवा के आवास पर पेश किया गया। एडिशनल एसपी तंवर ने कहा- दिव्या मित्तल को पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।

पूर्व जांच अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है

सूत्रों की माने तो दिव्या के रिमांड के दौरान जयपुर मुख्यालय में दिव्या से मुकदमों से जुड़ी कई पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि तत्कालीन घंटाघर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत, एसओजी के सीआई भूराराम खिलेरी, जो पहले इस मामले के जांच अधिकारी थे, से भी पूछताछ की जा सकती है. इसके बाद और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। दिव्या को एनडीपीएस मामले में 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

जांच में लापरवाही
एडिशनल एसपी के मुताबिक अजमेर के रामगंज थाने में 24 मई 2021 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 व 8/29 के तहत दर्ज मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में जांच एजेंसियां दिव्या से पूछताछ कर रही हैं. इसी क्रम में 3 मुकदमों में रामगंज में 2 (क्रमांक 183,195) तथा अलवर गेट थाने में एक (क्रमांक 139) प्रकरण दर्ज किया गया. इनकी जांच 27 फरवरी 2023 को एसओजी को दी गई। एसओजी ने इन मामलों की जांच में लापरवाही पाई