बीकानेर खाजूवाला में हुई अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हुई

0

बड़ी खबर, इस वक्त खाजूवाला से सामने आई है जहां पर आज अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई देखने को मिली और चंद घंटों में ही धराशाई हुए सैकड़ों खोखे,प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, 3 घंटों में अवैध खोखे ध्वस्त, और अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान,
अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार तनावपूर्ण स्थिति भी हुई और मौके पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ पहुंचे और पूरी कार्रवाई के दौरान रहे मौजूद,विश्वनाथ मेघवाल ने कहा तानाशाही नीति से चलाया गया है बुलडोजर, और प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण,के मलबे को नगरपालिका ने शुरू किया हटाना,
SDM ने कहा,पूरे दिन चलेगा अतिक्रमण हटाने का कार्य

IMG 20230523 150947