राज्य स्तरीय कैडेट जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता
किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीकानेर ने जीते 18 पदक!!
चौथी राज्य स्तरीय कैडेट जूनियर व सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीकानेर ने 10 स्वर्ण पदक चार रजत और चार कांस्य पदक के साथ 18 पदक जीतकर बीकानेर को गौरवान्वित किया।
जिला किक बॉक्सिंग के वीरेंद्र योगी ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल राजस्थान किक बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में 12 से 14 मई 2023 को चौथी राजस्थान राज्य किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता उदयपुर किक बॉक्सिंग संघ ने आयोजित की जिसमें बीकानेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण पदक. चार रजत पदक. चार कांस्य पदक के साथ कुल 18 पदक जीतकर बीकानेर जिले का नाम रोशन किया जिसमें बालिका वर्ग में प्रांजल, दिव्या भैंसपाल्या, माही चौहान, योगिता कंवर, अर्षप्रीत कौर, सोनिया खिचड,शगुन ने स्वर्ण पदक जीता व योगिता चौहान, सपना कुमारी,ने रजत पदक तथा प्राची नागर कांस्य व इसी क्रम में बालक वर्ग में रघुराज बिश्नोई सक्षम योगी ने स्वर्ण पदक जीता व खुश स्वामी विनीत तेतरवाल ने रजत पदक तथा राघव सांगवा.प्रीतम सांगावा .योगराज भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया सभी पदक विजेता व प्रशिक्षक हेमलता योगी वअनिल बीस्सू व टीम मैनेजर भगवती कंवर के बीकानेर पहुंचने पर गौरीशंकर डाबी. जुगल सिंह बेलासर भंवर पाल सिंह शेखावत. दलीप सिंह जी आदि के द्वारा स्वागत किया गया।