जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपने ही ससुर की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। ताज़ा अपडेट के अनुसार पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है तथा उससे पूछताछ करने में जुटी है।
थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि वारदात बाड़ेला गांव की रोही की है। जहां बरजांगसर निवासी जीरामनाथ (86) अपनी ढाणी में रहता था। इस बारे में बताया जा रहा है कि अलसुबह उसके दामाद गोपालनाथ (50) ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया। हत्या क्यों व किसलिये की गई है इसका पता नहीं चल पाया है।