पीबीएम अस्पताल में लगेंगे सोलर प्लांट, सत्रह लाख रुपये का बिजली बिल बचेगा
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने पीबीएम अस्पताल सहित अपने कई नए और पुराने भवनों पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है, जिससे हर माह 11 लाख रुपये के बिजली बिल की बचत होगी. कॉलेज सहित कई भवनों में पहले से ही सोलर प्लांट लगे हैं, लेकिन अब 16 नए परिसरों को बिजली बिल से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले कुछ अन्य भवनों में भी सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। दोनों को मिलाकर हर महीने करीब सत्रह लाख रुपए की बचत होगी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल से जुड़े 16 भवनों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड के साथ करार किया गया है. इसके तहत मेडिकल कॉलेज और एश्लिन सोलर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर के बीच रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए समझौता हुआ। प्राचार्य सोनी ने बताया कि यह ठेका 25 साल के लिए किया गया है, इसमें बिजली खर्च में कुल 11 लाख रुपए की बचत होगी, प्लांट कंपनी द्वारा नि:शुल्क लगाया जाएगा, बीमा व रखरखाव की जिम्मेदारी भी होगी. कंपनी के साथ रहेगा और 25 साल बाद प्लांट अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।
इन भवनों में लगेंगे सोलर प्लांट
सोलर कंपनी के अधिकृत अधिकारी जयवर्धन सिंह ने बताया कि जनाना, बच्चा, मरदाना हॉस्पिटल, एडमिन ब्लॉक, कैंसर वार्ड, मेडिसिन आईसीयू, हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल, मेंटल हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर, ब्लड बैंक, पीबीएम हॉस्पिटल ग्रुप के सांस की बीमारियों से जुड़े हैं. एसपी मेडिकल कॉलेज। अस्पताल, यूरोलॉजी, ईएनटी अस्पताल, पैलिएटिव केयर सेंटर व अन्य भवन में सोलर प्लांट लगाया जाएगा। सिंह ने बताया कि सभी सोलर प्लांट अनुपयोगी छतों पर लगाए जाएंगे। इन भवनों पर स्थापित सौर संयंत्रों से लगभग 2.5 लाख सौर इकाइयों का उत्पादन होगा।