आठ अप्रैल से नलकूप का काम शुरू करने के आश्वासन के बाद घेराबंदी, आठ अप्रैल तक स्थगित

0

आठ अप्रैल से नलकूप का काम शुरू करने के आश्वासन के बाद घेराबंदी, आठ अप्रैल तक स्थगित

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बीकानेर पंचायत समिति के गांवों में पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को घेरने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. भाटी सोमवार को अपर मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने वाले थे। विभाग के आला अधिकारियों ने आठ अप्रैल तक सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर घेराव आठ अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

 

भाटी ने पंचायत समिति बीकानेर के केसरदेसर बोहरान में पूर्व में बने नलकूप के खराब होने की शिकायत जल विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर की थी. इस पर कार्रवाई नहीं होने पर घेराबंदी की चेतावनी दी गई। तत्काल काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। दरअसल, केसरदेसर बोहरान के लिए स्वीकृत नए नलकूप को बिना आदेश निरस्त किए पड़ोसी गांव केसरदेसर गंगागुरां में काम शुरू कर दिया गया था. अब भाटी का कहना है कि दोनों जगहों पर नलकूप चालू करा दिए जाएं, नहीं तो प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा।

जस्सूसर गेट स्थित भाटी के आवास पर केसरदेसर जटान व बोहरान के ग्रामीणों से बातचीत के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता ने केसरदेसर बोहरान में नया नलकूप स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी. इसका काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। 8 अप्रैल तक मशीन लगाने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद भाटी ने 4 अप्रैल को घेराव स्थगित कर दिया लेकिन अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर 8 अप्रैल तक काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा