सेन समाज संस्था भीनाशहर अध्य्क्ष चुनाव में लगे भेदभाव के आरोप

0

बीकानेर। सेन समाज संस्था भीनाशहर में 16-5-2023 को हुवे अध्यक्ष पद के चुनाव में लगे भेदभाव के आरोप। संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंगलाल सेन ने बताया की संस्था के कुछ लोगो ने बिना किसी को सूचना किये और समाज के आम लोगो को भी बिना बुलाये यहां तक कि वर्तमान अध्यक्ष को भी नहीं बुलाया और किसी दूसरे को अध्यक्ष बना दिया।बजरंग लाल सेन ने कहा कि समाज के लोग एक मीटिंग कर के सभी की राय से अध्यक्ष की घोषणा करें