RBSE, Rajasthan Board Result: खत्म नहीं हुआ राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का इंतजार, कब होगा जारी?
RBSE, Rajasthan Board Result 20123: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपडेट किसी भी समय जारी किया जा सकता है।
ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि 7 मई के दिन आरबीएसई की ओर से रिजल्ट को लेकर अपडेट आ सकता है लेकिन आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी इस संबंध में फिलहाल जारी नहीं की गई है।
राजस्थान बोर्ड यानी आरबीएसई के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को अब भी रिजल्ट का इंतजार है जोकि अब किसी भी समय जारी हो सकता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह भी है कि फिलहाल आधिकारिक रूप से राजस्थान बोर्ड की ओर से इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
कुछ अनुमानों के अनुसार रिजल्ट का काम पूरा हो चुका है और राजस्थान बोर्ड परिणाम किसी भी समय जारी हो सकता है जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम से एक दिन पहले डेट को जारी किया जाएगा।
How to Check RBSE Rajasthan Board Result 2023: कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा का हिस्सा बने छात्र एक बार जारी हो जाने के बाद इन स्टेप्स की मदद से अपना राजस्थान बोर्ड परीक्षा रिजल्ट देख पाएंगे।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक को क्लिक करें।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लॉग इन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
इसके बाद यहां से रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपने आरबीएसई स्कोरकार्ड को चेक करके डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें।
राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अलावा 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी किया जाना है और आधिकारिक वेबसाइट्स पर इसकी घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। आरबीएसई परिणाम से जुड़े अपडेट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।