RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान के 10 लाख बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट 24 मई को जारी किया जा सकता है. 10वीं का रिजल्ट बोर्ड के अजमेर स्थित हेडक्वाटर से प्रेंस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड से दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र रोल नंबर की मदद से अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
11 लाख बच्चों ने दी बोर्ड परीक्षा
राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्र आरबीएसई कक्षा 10वीं मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 13 अप्रैल तक किया गया था. इस साल 11 लाख से अधिक बच्चों ने राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
10वीं का पास प्रतिशत
राजस्थान बोर्ड ने 18 मई को आरबीएसई 12वीं साइंस और कॉमर्स बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है बोर्ड इस महीने के अंत तक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दे. आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. बता दें कि पिछले साल राजस्थान 10वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 82.99 प्रतिशत रहा था.
रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.