बीकानेर में जन आक्रोश रैली : एकसिरा KEM Road तो दूसरा कलेक्ट्रेट के सामने धरनास्थल तक !

0
[su_heading]बीकानेर में जन आक्रोश रैली : एकसिरा KEM Road तो दूसरा कलेक्ट्रेट के सामने धरनास्थल तक ![/su_heading]
ईसीबी कॉलेज के निष्कासित 18 कार्मिकों को उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी ज्वाइनिंग नहीं कराने की सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सोमवार को विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई। पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका के नेतृत्व में आमरण अनशन और विरोध प्रदर्शन जारी है ।
रांका के आह्वान पर आज सोमवार सुबह से ही समर्थक जुटने लगे। कलेक्ट्रेट के सामने, तुलसी सर्किल, म्सायूजियम चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, जूनागढ़, तीर्थंभ आदि चहुंओर से समर्थक वाहनों पर और पैदल झुंड के रूप में सादुल सिंह सर्किल पर एकत्र होते गए।  वहां से रांका के नेतृत्व में रैली के रूप में केईएम रोड, हनुमान मंदिर से होते हुए लंबी रैली  जिला कलक्ट्रेट पहुंची और अब घेराव किया जा रहा है।
बताते चलें कि अब आमरण अनशन पर जितेन्द्रसिंह भाटी, देहात भाजपा अध्यक्ष जसराज सींवर, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री आनन्द सोनी, धन्नाराम जाट एवं महेन्द्र बिश्नोई डटे हुए हैं।
[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]