मरुधरा नारी मंच बीकानेर के द्वारा कार्यक्रम महिला “घूमर”आनंदम शिव बाड़ी मंदिर के पास आयोजित किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत मरुधरा नारी मंच बीकानेर विभाग की संयोजिका संगीता यादव व कार्यकारिणी सुमन छाजेड़ , चंचल कच्छावा, मीनाक्षी सोनी एवं कविता यादव मंच पदाधिकारियों ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं गणेश वंदना के द्वारा किया गया। मरुधरा नारी मंच के अध्यक्ष संगीता यादव ने बताया कि महिलाएं एवं लड़कियों ने राजस्थानी ड्रेस कोड परिधान के साथ *घूमर* के कार्यक्रम में उपस्थित हुई।
माता गवरजा के जयकारों के साथ सभी सखियों ने बारी-बारी से अपने नृत्य घूमर पेश किए इस कार्यक्रम में मां बेटी, ननंद भाभी ,सास बहू आदि ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। सोलह सिंगार गंवर प्रतियोगिता एवं बेस्ट परिवेश प्रतियोगिता कराई गई । जज के रूप में सुषमा बिस्सा एवं ज्योति स्वामी उपस्थित रहीं ।
जज के निर्णय के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतियोगी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों की अध्यक्ष पदाधिकारी जैसे भाजपा जिला महिला मोर्चा, पतंजलि, गर्भस्थ शिशु, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विप्र फाउंडेशन एवं महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र उपस्थित रहे। सभी महिलाओं ने घूमर के संगीत पर घूमर डांस का आनंद लिया मंच संचालन नीतू आचार्य ने किया।