बीकानेर : राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2023, देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव बीकानेर में होने जा रहा है जहां इस महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू शिरकत करेंगी और केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से ये आयोजन इस साल बीकानेर में हो रहा है.
देश के कोने कोने से 500 से अधिक कलाकार बीकानेर में इस आयोजन में हिस्सा लेंगे ऐसे में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस आयोजन को बहुत खास बनाना चाहते हैं. मंत्री खुद आयोजन स्थल पर करनी सिंह स्टेडियम पहुंच कर एक एक व्यवस्था की जांच कर रहे हैं.
देश में होने वाले दो बड़े राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में इस बार भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने बीकानेर और मुंबई को चुना है ऐसे में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 25 फरवरी से बीकानेर में होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर हाई लेवल की बैठक कि जा रही हैं क्योंकि इस कार्यक्रम में 27 फरवरी को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू शिरकत करने वाली है. तो वहीं प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय प्रवास पर इसी आयोजन में मोजूद रहेंगे ऐसे में बीकानेर में 25-27 फरवरी तक राज्यपाल भी राष्ट्रीय महोत्सव में हिस्सा लेंगे.
25 फरवरी से 5 मार्च तक होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हर एक व्यवस्था की जाँच कर रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्था में जुट गया है . इस साल देश में मुंबई और बीकानेर में ऐसे दो आयोजन होने हैं. केंद्र सरकार ने बीकानेर के सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल संस्कृति मंत्रालय में मंत्री हैं. इस महोत्सव को उनकी अगुवाई में बीकानेर में किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, मीनाक्षी लेखी और मंत्री बीडी कल्ला भी इस कार्यक्रम में मोजूद रहेंगे. सीएम अशोक गहलोत के भी कार्यक्रम में आने की संभावना है
[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]
Bikaner: National Culture Festival 2023, the country’s biggest National Culture Festival is going to be held in Bikaner where President Draupadi Murmu will participate in this festival and with the efforts of Union Culture Minister Arjunram Meghwal, this event is being held in Bikaner this year.
More than 500 artists from every corner of the country will participate in this event in Bikaner, Union Minister Arjunram Meghwal wants to make this event very special. The minister himself is checking each and every arrangement by reaching Karni Singh Stadium at the venue.
This time the Ministry of Culture of the Government of India has selected Bikaner and Mumbai among the two big National Culture Festivals to be held in the country, in such a situation, the country’s biggest National Culture Festival is going to be held in Bikaner from February 25, for which a high-level meeting will be held regarding the preparations. That is going because the country’s first civilian President Draupadi Murmu is going to participate in this program on 27th February. So the Governor of the state Kalraj Mishra will be present in this event on a three-day stay, in which case the Governor will also participate in the National Festival in Bikaner from 25-27 February.
Union Minister Arjun Ram Meghwal is checking every arrangement regarding the preparations for this event to be held from 25 February to 5 March. At the same time, the police and the administration have engaged in the preparations and arrangements for the security and the programme. This year two such events are to be held in Mumbai and Bikaner in the country. Bikaner’s MP Union Minister Arjun Ram Meghwal is a minister in the Ministry of Culture. This festival is being organized in Bikaner under his leadership.
Union Ministers Kishan Reddy, Meenakshi Lekhi and Minister BD Kalla will also be present in this program. CM Ashok Gehlot is also likely to attend the program