पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई से ‘तमतमाए’ RLP सांसद, Amit Shah का नाम लेकर कह डाली ये बात

0

पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई से ‘तमतमाए’ RLP सांसद, Amit Shah का नाम लेकर कह डाली ये बात

 राजस्थान पहुंची दिल्ली जंतर-मंतर की गर्माहट, पहलवानों के समर्थन में मुखर हुए नेता, सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, केंद्र के साथ गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई, नहीं तो पहलवानों के समर्थन में सडकों पर होगा पूरा देश: सांसद हनुमान बेनीवाल

 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार आधी रात को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, साथ ही केंद्र सरकार, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने सार्वजनिक मंच के साथ ही ट्वीट बयानों में इस गरमाये विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले दिनों धरना स्थल पर पहुंचकर पहलवानों की मांगों का समर्थन कर चुके हैं।

आरएलपी सांसद ने ट्वीट के माध्यम से जारी अपनी प्रतिक्रया में कहा, ‘भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी दुर्भाग्यपूर्ण है। हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा।’ सांसद ने अपनी प्रतिक्रियाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को टैग भी किया है।

वहीं नागौर में आज अल सुबह आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे सांसद बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में इस मामले में कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों से दुरवहवहार करने वाले दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि किसानों ने पहले भी सरकार को झुकाया था और अब भी झुकाना जानते है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी से जिस बाहुबली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें कार्यवाही की जाए।