3 हजार में बैंक खाते खुलाते 13 हजार में बेचते सगे भाई गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी की टीम ने शातिर ठग रहे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर शहर के बड़े कॉलेजों के बाहर चाय की ट्रे पर बैठ जाते थे। जिसके बाद ये बदमाश इन छात्रों को 3 हजार रुपए देकर बैंक खाते खुलवा लेते थे। बाद में उन खातों को 13 हजार रुपये में साइबर ठगों को बेच देते थे। इन खातों में मेव गैंग द्वारा छेड़खानी और ओएलएक्स पर ठगी का शिकार हुए लोगों के पैसे आते थे। जिसे ये बदमाश आसानी से निकाल लेते थे।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच अप्रैल को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जो थाना जवाहर नगर इलाके में फर्जी तरीके से एटीएम तैयार करते थे और एक दिन में एटीएम से 10-12 लाख रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन बदमाशों के पास से 11.73 लाख रुपये बरामद किए थे। मामले में सीआईडी जयपुर, भरतपुर व कोटा पुलिस अब तक कुल गिरोह के 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार इन गिरोहों पर नजर रख रही थी। जिस पर पुलिस को इन दोनों बदमाशों के बारे में पता चला, जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि एएसपी हरीराम कुमावत की देखरेख में टीम को आदित्य जांगिड़ (24) और उसके भाई रवि जांगिड़ (21) निवासी थाना खेड़ली, अलवर हाल, जयपुर के बारे में जानकारी मिली। सूचना पर उनके बारे में जानकारी हासिल की गई और सीआईडी की टीम द्वारा उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। टीम को जानकारी मिली थी कि आरोपी आदित्य जांगिड़ करीब 2 साल से अलवर की एक टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी में कस्टमर केयर का काम कर रहा था।