देशनोक: 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

0

देशनोक थाना क्षेत्र में 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना देशनोक वार्ड नं.04 की है। जहां शिशुपाल सिंह उर्फ बबलू (38) पुत्र अरूण सिंह ने पशुओं के बाड़े में छपरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई नरेश सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

.

A 38-year-old man committed suicide by hanging himself in Deshnok police station area. The incident is of Deshnok ward no.04. Where Shishupal Singh alias Bablu (38) son Arun Singh committed suicide by hanging himself in the cattle shed. In this regard, Naresh Singh, the brother of the deceased, lodged a Marg report. At present, the reasons for the suicide could not be ascertained. The police is probing the matter.