विषाक्त पदार्थ खाने से 19 वर्षीय युवती की मौत

0

विषाक्त पदार्थ खाने से 19 वर्षीय युवती की मौत

खेत में स्प्रे लगा काकडिय़ा खाने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला रणजीपुरा थाना क्षेत्र के चक 21 एमजीएम भुरासर का है। जहां स्प्रे लगा काकडिय़ा खाने से 19 वर्षीय ज्योति पुत्री लालचंद की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के चाचा काशीराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

जिसमें बताया कि उसके बड़ा भाई लालचंद अपने परिवार सहित उसके पास रहता है। 21 मार्च को खेत में स्प्रे किया हुआ था। उसकी भतीजी ज्योति (19) ने गलत ने काकडिय़ा खा लिया। जिससे उसे जहर चढ़ गया। उसको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो गई।