SMS के सामने न्यूड होकर बैठी नर्स:2022 से एपीओ चल रही थी महिला, पुलिस बोली- गुस्से में ऐसी हरकत की

0

 

जयपुर में बुधवार सुबह सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने एक महिला कपड़े खोलकर डिवाइडर पर बैठ गई। पूछताछ में सामने आया कि वो एक नर्स (एएनएम) है। जो 2020 से एपीओ चल रही है।

जब लोगों ने महिला को कपड़े पहनने के लिए बोला तो मना कर दिया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। इसके बाद एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को कपड़े पहनाकर थाने ले गई।

एसएचओ एसएमएस थाना नवरत्न धूलिया ने बताया- महिला करीब 36 साल की है। अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि वह 2020 से एपीओ चल रही है। महिला ने इस संबंध में कई बार सीनियर मेडिकल ऑफिसर से भी बात की। उसे अभी तक बहाल नहीं किया गया। जानकारी में यह भी आया है कि महिला ब्यावर में तैनात थी। उसका तबादला अजमेर कर दिया गया था। महिला के बारे में जानकारी के लिए उसके परिवार को एसएमएस थाने बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, कार्य में लापरवाही और बिना बताए ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के चलते ब्यावर के पूर्व पीएमओ (प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर) डॉक्टर दिलीप चौधरी ने नर्स को एपीओ कर दिया गया था।

शांतिभंग में महिला को किया गिरफ्तार

एसएचओ ने बताया- महिला मानसिक रूप से बीमार नहीं लग रही है। उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस तरह की हरकत की है। विभागीय क्या कार्यवाही हुई है।

इस संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, सीनियर मेडिकल ऑफिसर्स को महिला की इस हरकत के बारे में जानकारी दे दी गई है। फिलहाल उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]

In front of Sawai Mansingh Medical College in Jaipur on Wednesday morning, a woman opened her clothes and sat on the divider. During interrogation, it was revealed that she is a nurse (ANM). Which is running APO from 2020.

When people asked the woman to wear clothes, she refused. After this information was given to the police control room. After this SMS police station reached the spot. Dressed the woman and took her to the police station.

SHO SMS police station Navratna Dhulia told – The woman is about 36 years old. Inquiries made so far have revealed that she is running APO since 2020. The woman also talked to the senior medical officer several times in this regard. He hasn’t been reinstated yet. It has also come to the notice that the woman was posted in Beawar. He was transferred to Ajmer. For information about the woman, her family has been called to the SMS police station.

According to the information, due to negligence in work and being absent from duty without explanation, the former PMO (Principal Medical Officer) of Beawar Dr. Dilip Chaudhary had made the nurse APO.

Woman arrested for breach of peace

SHO told- The woman is not looking mentally ill. He has done such an act to express his anger. What departmental action has been taken.

The police do not have any information in this regard. However, senior medical officers have been informed about this act of the woman. At present, he has been arrested on charges of breach of the peace.