अब स्पैम कॉल से नहीं होना पड़ेगा परेशान, WhatsApp पर जल्द मिलेगा Truecaller का सपोर्ट

0

अब स्पैम कॉल से नहीं होना पड़ेगा परेशान, WhatsApp पर जल्द मिलेगा Truecaller का सपोर्ट

 

अगर आप भी स्पैम कॉल से परेशान हो गए हैं तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक Truecallerजल्द ही वाट्सऐप और अन्य मैसेजिंग ऐप पर अपनी कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस (caller identification service) उपलब्ध करेगी।

नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को स्पैम कॉल्स का पता लगाने में मदद मिलेगी। ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यकारी एलन ममेदी (Alan Mamedi) ने कहा कि यह फीचर अभी बीटा फेज में है और इसे मई के अंत में ग्लोबल स्तर पर शुरू किया जाएगा।

n4977786061683601855899e67d98a2c88d327ef71474fcc3cfe78a0c8be3bc22bdb2a12a19bbc3f13fc491

बहुत जल्द मिलेगा वॉट्सऐप पर सपोर्ट

True-caller की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत जैसे देशों में टेलीमार्केटिंग और स्कैमिंग कॉलबढ़ रहे हैं, जहां यूजर्स को प्रति माह औसतन लगभग 17 स्पैम कॉल मिलते हैं। फरवरी में भारत के दूरसंचार नियामक ने Jio और Airtel जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ आर्टिफिशियल इंटलीजेंस फिल्टर का इस्तेमाल करके अपने नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉक करना शुरू करने का निर्देश दिया है।

ट्रू-कॉलर ने कहा है कि वह इस तरह के समाधान को लागू करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ चर्चा कर रहा है। बता दें, Truecaller के लिए, भारत 250 मिलियन यूजर्स के साथ इसका सबसे बड़ा बाजार है।

कॉल फॉर्वर्डिंग स्कैम बना रहा लोगों को शिकार

स्कैमर्स मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर कॉल कर रहे हैं और लोगों से मोटा पैसा लूट रहे हैं। यह स्कैम इतना खतरनाक हो चुका है कि Truecallerने खुद अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी और इससे बचने का तरीका बताया है। True-caller के अनुसार, स्कैमर्स मोबाइल ऑपरेटर या इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) बनकर लोगों को कॉल को कॉल कर रहे हैं, और उनको एक स्पेशल नंबर डायल करने का रिक्वेस्ट कर रहे हैं जो 401 से शुरू होता है।