राजस्थान में NIA की छापेमारी: 4 लोगों को डिटेन कर पूछ्ताछ की, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं तार
राजस्थान में बुधवार सुबह से हनुमानगढ़, जयपुर, चूरू, अलवर, श्रीगंगानगर सहित अन्य शहरों में एनआईए टीमों ने एक साथ दबिश दी। इस दौरान टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की। इन गैंगस्टर के ठिकानों से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। हनुमानगढ़ जिले के कई थाना क्षेत्रों में NIA ने छापेमारी करते हुए संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी रेड के बारे में जानकारी देने से बच रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार रावतसर थाना क्षेत्र में अल सुबह ही किसी अनिल कुमार के घर पर NIA की टीम ने दबिश दी थी। NIA ने अनिल कुमार को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की, हालांकि बाद में बिना किसी को हिरासत में लिए वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में आया था। टाउन थाना क्षेत्र में भी NIA की एक टीम ने दबिश देकर करके 3 लोगों को डिटेन किया और टाउन थाने में कड़ी पूछताछ की। इन तीनों लोगों को बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना सामने आया है कि तीनों की आपस में रिश्तेदारी है। सूत्रों के अनुसार तीनों का आतंकी संगठन ISIS से कोई संपर्क है। इसी तरह संगरिया और नोहर थाना क्षेत्र में भी NIA की छापेमारी की सूचना मिली है।
NIA की टीम के साथ पुलिस रही मौजूद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए द्वारा जिला हनुमानगढ में संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा था। इस पर संगरिया, रावतसर, नोहर और हनुमानगढ टाउन से 1 एसआई, 4 हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल की टीम उपलब्ध करवाई गई। एनआईए टीम ने पुलिस टीम का सहयोग मिलने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की।
देश भर में 7 राज्यों में छापेमारी
राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की। एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के करीबियों पर छापेमारी की गई है। एनआईए के पास इनपुट है कि लॉरेंस गैंग देश में कुछ बड़े लोगों को टारगेट कर सकती है। इसके लिए वह अपनी गैंग के सदस्यों को एक्टिवेट कर रहा है।