बिना कोचिंग के ही नगरासर के लाल ने हासिल की 150वीं रैंक

0

बीकानेर जिले की बज्जू तहसील के एक छोटे से गांव नगरासर का युवा दिनेश गोदारा अब आइएएस बनकर देश की सेवा करेगा। मंगलवार को जारी हुए सिविल सेवा परीक्षा-2022 के परिणाम में दिनेश गोदारा की 150वीं रैंक आई हैं।

cbcfe0df 3d0a 4865 bffa cf27eac2c322 1024x768 1

हालांकि इससे पहले दिनेश की यूपीएससी-2021 की रिजर्व सूची में 29वीं रैंक आई थी। जिसके तहत अभी दिनेश गोदारा दिल्ली में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। चुंकि दिनेश गोदारा का सपना आइएएस बनने का था, और इसे पूरा करने के लिए दिनेश गोदारा ने पढ़ाई निरंतर जारी रखी।