करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौत: घर के बाहर खेल रहा था, बिना पोस्टमार्टम के शव ले गए परिजन
चूरू के भालेरी थाना इलाके के मेहरी गांव में गुरुवार सुबह घर में खेल रहे नाबालिग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने नाबालिग को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि मेहरी निवासी सोयब (13) पुत्र मो. सतार गुरुवार सुबह घर में खेल रहा था। घर में कुएं की बोरिंग करवाई हुई है। जिसकी मशीन भी लगी हुई है। सोयब खेलते-खेलते मशीन के पास चला गया। जिसमे करंट आ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से मौके पर ही सोयब गिर गया। जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे।
जिसको चाचा साबीर ने गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि तीन भाइयों में सोयब सबसे छोटा था। इसके पिता मो. सतार विदेश में मजदूरी करते हैं। परिजनों के लिखित में देने पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया है।