महापौर पहुंची ट्रोमा सेंटर, घायल पार्षद व सफाईकर्मी के जाने हालात
मंगलवार सुबह सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से हुए हादसे में घायल पार्षद विजय सिंह व निगम सफाईकर्मी के हालात जानने महापौर सुशीला कंवर ट्रोमा सेंटर पहुंची।
महापौर ने ट्रोमा इंचार्ज डॉ. बी.एल. खजोटिया को मौके पर बुलाकर दोनों घायलों के हालात जाने। इस दौरान पता चला कि डॉक्टर्स द्वारा सफाईकर्मी की सुध नहीं ली जा रही है। इस पर महापौर ने रिपोर्ट देखकर डॉ.खजोटिया को बुलाकर इलाज शुरू करवाया।
वहीं, पार्षद की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में उन्हें जयपुर भी रैफर किया जा सकता है। महापौर ने जेसीबी ठेकेदार व ड्राईवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश आयुक्त के दिए है।