शहर में ब्याज माफिया हावी ! एक दर्जन लोगों के खिलाफ नयाशहर में मामला दर्ज

0

बीकानेर शहर में लगातार सूदखोरी के मामले बढते जा रहे हैं।इसी क्रम में पुष्‍करणा स्‍टेडियम के पास रहने वाले परिवादी 42 वर्षीय लक्ष्‍मी चंद्र पुरोहित ने अपनी रिपोर्ट में नयाशहर थाना पुलिस को एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार परिवादी लक्ष्‍मीचंद्र पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे भाई ने आरोपियों से कुछ रुपए उधार लिए थे। जिसका पूरा भुगतान भी भाई द्वारा सबको कर दिया गया है। फिर भी आरोपी मेरे भाई से अधिक ब्‍याज लेना चाहते हैं। इस बीच आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे नाक में फेक्‍चर हो गया। इसके अलावा बंदूक दिखाकर धमकी

भी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर दम्‍माणी चौक निवासी रविकांत जोशी, आचार्यों का चौक निवासी सुधीर आचार्य, मॉडर्न मार्केट निवासी दुष्‍यंत पूनिया, बंगला नगर निवासी अर्जुन कुमार, डीआरएम कार्यालय के पास निवासी रतन सिंह, जेएनवी कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह,मिल्‍ट्री एरिया निवासी अशोक कुमार नायक, जेएनवी कॉलोनी निवासी रामनिवास धारणिया, सुनील धारणिया, तेलीवाडा चौक निवासी प्रकाश निर्मल मोदी, बजरंग मोदी, शहनाज मोदी पत्‍नी बजरंग मोदी, के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण को सौंपी गई है।