बीकानेर में महंगाई राहत कैंप आज इन स्थानों पर आयोजित होंगे

0

बीकानेर में महंगाई राहत कैंप आज इन स्थानों पर आयोजित होंगे

बीकानेर. महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में कैंप आयोजित होंगे। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 79 का शिविर रामपुरिया कॉलेज, वार्ड 80 का शिविर ठंठेरा स्थित आचार्य श्रीराम विद्यालय, वार्ड 22 का शिविर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय तथा वार्ड 24 का श्रीरामसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा।

इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 27 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे। जिला कलक्टर के मुताबिक जिले में बुधवार तक महंगाई राहत शिविरों में 10 लाख 82 हजार 617 लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल चुकी है।

इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं. 11 व 13 का विश्वकर्मा भवन, खाजूवाला के वार्ड 7 स्थित नगरपालिका, देशनोक के वार्ड 7 स्थित नगर पालिका कार्यालय तथा नोखा के वार्ड नं. 7 व 8 का सुथारो का बास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर होंगे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के बरसिंगसर एवं आंबासर में, लूणकरनसर के शेरपुरा एवं खोडाला में, श्रीडूंगरगढ़ के समंदसर एवं ऊपनी में, कोलायत के चक बंधा नंबर 1 एवं गुड़ा में, नोखा के भामटसर एवं रासीसर पुरोहितान में, बज्जू के छीला कश्मीर, पूगल के आडूरी, छत्तरगढ़ के सादोलाई, खाजूवाला के नौसरा सामरदा में शिविर होंगे।