बडी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक, पुलिस ने चार को हथियारों से सहित दबोचा, देशी पिस्टल, दो अतिरिक्त मैग्जीन 50 कारतूस और एक गाडी जब्त
जिला पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को पकडा है, जिनके कब्जे से पिस्टल सहित हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि पकडे गए आरोपी बीकानेर में कोई बडी वारदाता को अंजाम देने की फिराक में थे इनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल(माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस और एक बोलेरो गाडी जब्त की है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी रोहित गोदारा गैंग के सम्पर्क में थे।
ओमप्रकाश पासवान महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों एवं गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिशंकर प्रसाद (आईपीएस) एएसपी सिटी व शालिनी बजाब सीओ सदर के निकट नेतृत्व व सुपरविजन में पुलिस थाना बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त ने अपनी टीम के साथ गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की।
इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस सहित चार आरोपियों गजेन्द्रसिह उर्फ कोजूसिह पुत्र चन्द्रसिह जाति राठौर, उम्र 25 साल निवासी गांव कानासर, विरेन्द्र सिंह उर्फ रामदेव पुत्र मोतीसिह राठौर , उम्र 16 साल निवासी बडी ढाणी कानासर, भंवरसिह उर्फ सिकू उर्फ किशोरसिह राठौर उम्र 23 साल, निवासी गांव कानासर, तिलोकचन्द उर्फ पिंटू पुत्र बाबुलाल मेघवाल उम्र 24 साल निवासी गांव कानासर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन मय 50 जिन्दा कारतूस एक बोलेरो कैम्पर गाडी बरामद की है।
यह पुलिस टीम रही सक्रिय…
अपराधिकयों की धरपकड की कार्रवाई में महेन्द्र दत्त शर्मा थानाधिकारी बीछवाल, वेदपाल श्योराण थानाधिकारी नयाशहर, संजय सिह थानाधिकारी कोतवाली, नवनीत थानाधिकारी गंगाशहर, डीएसटी टीम व अन्य टीमो ने कई दिनो से सुचनाऐं व छापेमारी की कार्रवाई की थी, इसी क्रम में बीती रात में थानाधिकारी बीछवाल ने गुप्त सुचना के आधार पर करणी औधोगिक क्षेत्र में बीकाजी सर्किल रोड, सपुर मार्केट बीकानेर से उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।