पत्नी के साथ होली खेलने से मना करने पर पति को लाठियों से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0

चूरू जिले के भालेरी थाना के गांव रामपुरा ताल में बुधवार दोपहर पत्नी के साथ होली खेलने से मना करने पर दो जनों ने युवक से लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, जिले के भालेरी थाना के गांव रामपुरा ताल में बुधवार दोपहर पत्नी के साथ होली खेलने से मना करने पर दो जनों ने युवक के साथ लाठियों से मारपीट की। मारपीट में घायल युवक को उसकी पत्नी और परिवार के लोगों ने निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज कर उसे भर्ती किया।

घायल युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर अपने पति के साथ खेत से घर परिवार के लोगों से होली की रामा श्यामा करने आ रही थी। तभी गांव के पास नरपत सिंह और सुमेर सिंह ने बैठे थे। उन्होंने पति को कहा कि हम तेरी पत्नी के साथ होली खेलना चाहते हैं। मगर पति ने पत्नी के साथ होली खेलने से मना कर दिया, जिससे दोनों ने गुस्से में आकर उसके साथ लाठी से हमला कर दिया। इससे युवक के शरीर पर चोट आई। शोर मचाने पर उसका देवर और सास ने पहुंचकर युवक को बचाया। दोनों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।