युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

0
युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर युवती के अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती ने नामजद आरोपी के खिलाफ गंगशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार युवती का आरोप है कि गोपेश्वर बस्ती हैदरी मस्जिद के पीछे रहने वाला समीर पुत्र राजू अली रंगरेज ने उसके अश्लील वीडियो वाट्सअप व फेसबुक पर वायरल कर दिया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 341, 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

.

Girl’s obscene video went viral on social media, case filed

The case of making pornographic videos of the girl viral on social media has come to the fore. In this regard, the girl has filed a case against the named accused in the Gangshahar police station.

According to the police, the girl has alleged that Sameer’s son Raju Ali Rangrej, who lives behind the Gopeshwar Basti Hydari Masjid, made her pornographic videos viral on WhatsApp and Facebook. On the report of the girl, the police started investigation by registering a case against the accused under section 341, 509.