पूर्व उपाध्यक्ष भादाणी ने किया वर्तमान उपाध्यक्ष का अभिनंदन बीकानेर बार एसोसिएशन

0

पूर्व उपाध्यक्ष भादाणी ने किया वर्तमान उपाध्यक्ष का अभिनंदन बीकानेर बार एसोसिएशन कुछ दिन पूर्व हुए बीकानेर बार एसोसिएशन के संपन्न चुनाव पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर साजिद मकसूद को मनोनीत किया गया इसी अवसर पर

बीकानेर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोजभादाणी के नेतृत्व में आज कोर्ट परिसर में बीकानेर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष साजिद मकसूद का जोरों शोरों से अभिनंदन किया गया इस अवसर पर एडवोकेट मनोज भादाणी, बाबु सिंह, ख्वाजा हसन, अख्तर हुसैन, बृज मोहन जाखड, ललित घारू, राशिद अली, खुर्शीद कोहरी, राजेन्द्र भास्कर आदि मौजूद रहे और पुष्पों की माला शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया इसी मौके पर उपाध्यक्ष साजिद मकसूद ने समस्त एडवोकेट के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही