15 साल से पहले बसी अंशल कॉलोनी में प्रथम देव गणपति की स्थापना धूमधाम से की गई

0

अंशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हिमांशु आचार्य ने बताया कि  बुधवार शाम अंशल कॉलोनी में गणपति प्रतिमा बड़े ही हर्सोल्लास के साथ पारम्परिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित की गई। अंशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अमित जी व्यास, उपाध्यक्ष अर्चना जी थानवी, सह सचिव डॉ सुमन जी सुथार, कोषाध्यक्ष केशव दत्त जी पालीवाल व कॉलोनी के समस्त रहवासियों के अथक प्रयासों से ये कार्यक्रम किया गया। गणपति प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन के साथ महा आरती की गई ततपश्चात कॉलोनी निवासियों द्वारा दीपमालिका द्वारा गणपति का स्वागत किया गया।

सोसाइटी कार्यकारिणी ने एक बेहद ही सुलझे ढंग से आत्मीयता के साथ कॉलोनी रहवासियों व सोसाइटी सदस्यों ने एक जुट होकर कार्य विभाजन कर कॉलोनी को एक आदर्श कॉलोनी बनाने का संकल्प किया है इसके लिए सर्वप्रथम सोसाइटी सदस्यों का विस्तार किया गया और इस दिशा में  निरन्तर प्रयास जारी है।

गणपति स्थापना पंडित राधाकिशन जी ओझा व बलदेव जी देराश्री द्वारा सम्प्पन करवाई गई।

[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]

Himanshu Acharya, secretary of Anshal Welfare Society, said that on Wednesday evening, the Ganapati idol was installed in Anshal Colony with great enthusiasm and traditional chanting. This program was done with the tireless efforts of Anshal Welfare Society President Amit ji Vyas, Vice President Archana ji Thanvi, Co-Secretary Dr. Suman ji Suthar, Treasurer Keshav Dutt ji Paliwal and all the residents of the colony. Maha Aarti was performed along with Ganpati Pran Pratishtha Pujan Havan, after which Ganpati was welcomed by Deepmalika by the residents of the colony.

The society executive has resolved to make the colony an ideal colony by dividing the tasks unitedly, with intimacy in a very resolved manner, the residents of the colony and the society members, for this the society members were first expanded and continuous efforts are going on in this direction. Is.

Ganpati Sthapana was done by Pandit Radhakishan Ji Ojha and Baldev Ji Derashri.