[su_heading]कारोबारी पर फायरिंग,ब्लैक स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने जिम से निकलते ही कारोबारी पर किया हमला[/su_heading]
भरतपुर में अपराध थम नहीं रहा है। गुरुवार सुबह 8 बजे शहर की भूरी सिंह व्यायाम शाला के पास वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर काली स्कॉर्पियो में आए 5-6 बदमाशों ने एक कारोबारी को पार्किंग में घेर कर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल से कारोबारी के हाथ और पैर में गोलियां मार दी।
गोलियों की आवाज सुनकर जिम से निकले लोगों और अन्य लोगों ने कारोबारी का संभाला। फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए। वारदात का सीसीटीवी सामने आया है। कारोबारी को राज ट्रॉमा सेंटर लेकर जाया गया। उसके बाद उसे राज बहादुर मेमोरियल(आरबीएम) अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल कारोबारी गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान का आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।
हमले में गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गजेंद्र सिंह सुबह 6 बजे जिम गया था। जिम से 2 घंटे बाद सुबह 8 बजे निकला तो काली स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाश पेशेवर अपराधी नजर आ रहे हैं। कारोबारी पर चार फीट की दूरी से गोलियां चलाई गई।
कौन है गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान
गजेंद्र सिंह अनाहे गांव (भरतपुर) का रहने वाला है। गजेंद्र सिंह रोजाना सुबह 6 बजे के करीब वेलनेस क्लब जिम जाता है। गुरुवार को जिम कर वह जिम की पार्किंग में कार में जाकर बैठा ही था कि तभी 3 बदमाशों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया।
गजेंद्र सिंह का भाई समंदर सिंह नगर निगम का पार्षद है। उसने बताया कि गजेंद्र का किसी से झगड़ा नहीं था। वह शादीशुदा है, उसका एक बेटा और बेटी हैं। उसकी प्राइवेट बसें चलती हैं। वह जिम के अलावा घर से बाहर भी कम ही निकलता है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।
[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]
Crime is not stopping in Bharatpur. On Thursday morning at 8 am, 5-6 miscreants who came in a black Scorpio outside the Wellness Health Club gym near Bhuri Singh Gymnasium in the city, surrounded a businessman in the parking lot and attacked him with sticks and rods. After this, a miscreant shot the businessman in the hand and leg with a pistol.
Hearing the sound of gunshots, people who came out of the gym and others took care of the businessman. The accused fled after firing. The CCTV of the incident has come to the fore. The businessman was taken to Raj Trauma Center. He was then referred to Raj Bahadur Memorial (RBM) Hospital. At present, the treatment of businessman Gajendra Singh alias Lala Pahalwan is going on in RBM Hospital.
Gajendra Singh was seriously injured in the attack. Gajendra Singh went to the gym at 6 in the morning. When he left the gym after 2 hours at 8 am, he was surrounded by miscreants in a black Scorpio. The crooks seem to be professional criminals. Bullets were fired at the businessman from a distance of four feet.
Who is Gajendra Singh aka Lala Pahalwan
Gajendra Singh is a resident of Anahe village (Bharatpur). Gajendra Singh goes to the Wellness Club gym every day around 6 am. After gymming on Thursday, he was sitting in the car in the parking lot of the gym when three miscreants surrounded him and started attacking him with sticks and rods.
Gajendra Singh’s brother Samandar Singh is a corporator of the Municipal Corporation. He told that Gajendra had no quarrel with anyone. He is married, has a son and daughter. Its private buses run. Apart from the gym, he rarely comes out of the house.
After the incident, the police reached the spot and scanned the CCTV footage. The police is engaged in identifying the miscreants.