एयू फाइनेंस के कर्मचारियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जेवरात ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में नत्थुसर बास निवासी पवन कुमार सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी ने एयू आवासीय फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी,सैल्स मैनेजर जितेन्द्र,सैल्समेन योगेन्द्रङ्क्षसह,फील्ड़ ऑफिसर दीपङ्क्षसह व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के मकान नत्थुसर बास में 1 अप्रैल 2023 को दिन की है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपित 1 अप्रैल को एकराय होकर उसके घर पर आए। आरोपियों ने आते उसके परिवार के साथ अभद्रता की। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने घर में प्रार्थी के पत्नी,बच्चों के साथ मारपीट की और घर में रखे सोने-चंादी के जेवरात ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।