बीकानेर:- 3 दिन तक चिकित्सक घर पर नहीं देखेंगे मरीज, राइट टू हेल्थ बिल को लेकर किया निर्णय

0
3 दिन तक चिकित्सक घर पर नहीं देखेंगे मरीज, राइट टू हेल्थ बिल को लेकर किया निर्णय

 

बीकानेर के विभिन्न चिकित्सक संगठनों में चिकित्सक शिक्षकों के द्वारा घर पे निजी परामर्श दिए जाने को लेकर आगामी 2-3 दिनो तक बंद करने का आग्रह किया गया है। इस संदर्भ में सदस्यों से विचार विमर्श करने के उपरांत ये निर्णय लिया गया है कि चिकित्स एकता बनाए रखने के लिए RMCTA बीकानेर आगामी तीन दिवस तक 24,25,26 तक अपने घर पे निजी परामर्श नहीं करके इन सभी संगठनो का समर्थन किया जाएगा