भारतीय अपराध अनुसंधान जांच एजेंसी के धर्मेंद्र घारू को एजेंसी का राज्य विशेष अधिकारी नियुक्त

0

भारतीय अपराध अनुसंधान जांच एजेंसी के राष्टीय सचिव जुगल किशोर उपाध्याय जी ने राजस्थान के धर्मेंद्र घारू को एजेंसी (सीआरआईएआई) का राज्य विशेष अधिकारी (State Special officer) नियुक्त किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव जुगल किशोर उपाध्याय जी ने कहा कि अपराध मुक्त समाज की कल्पना को साकार करने की दिशा मे उपाध्याय जी और घारू जी के कार्य कुशलता – सफ़लता कुछ समय जरूर लग सकता है

 

किन्तु संगठित शक्ति से होने वाले प्रयास सामाजिक बदलाव का सबब बनेगा एसा भरोसा किया जाना चाहिए जुगल किशोर उपाध्याय जी एव धर्मेंद्र घारू जी के अनुभव के साथ एजेंसी को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा जिससे समाज के अंतिम स्थान पर खड़े हर एक व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा राष्ट्रीय सचिव जुगल किशोर उपाध्याय जी एव धर्मेंद्र घारू राज्य विशेष अधिकारी बनने पर  नित्यानंद जी पारीक श्रीं मान लोकेश शर्मा जी, हरि प्रताप उद्योगपति जी एव चंद्र प्रकाश जी सोनी, भँवर उपाध्याय जी देशनोक बीकानेर शहर वाशी एव ग्रामीण आदि क्षेत्रों में खुशी जताई