सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के लिए यह ठीक नहीं है। पुलिस ऐसे चालकों के वाहनों का चालान करने की बजाय उन्हें जब्त कर लेगी। इसी तरह तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। यह बात जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से कही.

उन्होंने हाईवे पर सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की, जिसमें कैट आई लगाना, अवैध कटों को बंद करना, हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच, बसों की ओवर स्पीड रोकने के लिए स्पीड गवर्नर की नियमित जांच, आंखों की जांच शिविर लगाना शामिल है. जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने टैक्सी, ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग व्यवस्था व स्टैंड के लिए निगम, यूआईटी व ट्रैफिक पुलिस को कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर व बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।