सीएमएचओ को कोविड के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर
श्रीगंगानगर सीएचएचओ डॉ.मनमोहन गुप्ता के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड मामलों में अपने स्तर पर हर ब्लॉक से हर दिन कम से कम पचास लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट करने के निर्देश हैं। सीएचएचओ डॉ. गुप्ता के पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोकल लेवल पर इस बारे में निर्देश जारी किए।
डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स का कहना था कि खांसी जुकाम के बढ़ते रोगियों का सैंपल किया जाना जरूरी है, जिससे कि कोविड के रोगियों पर रोक लगाई जा सके। जिले में गुरुवार को दस नए कोरोना रोगी सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने कार्रवाई शुरू की।