[su_heading]गुफा मंदिर सेवा समिति का सफाई अभियान[/su_heading]
बीकानेर 12 फरवरी 2023 समाज सेवा व जनहित कार्यों में सहभागिता निभाने वाली सामाजिक संस्था गुफा मंदिर सेवा समिति पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है आज संस्था द्वारा बीकानेर में म्यूजियम सर्किल स्थित बने चौराहे पर एक विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम रखा इस कार्यक्रम का नेतृत्व हर्ष जग्गी,सतीश शर्मा,आनंद पारीक,गौरव वर्मा,जयेश शर्मा,अनिल तिवाड़ी व महिंद्र कट्टा व लक्ष्मण मोदी ने किया।
[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]