सीआइडी सीबी ने रायसर थाना इलाके से नकली नोट के साथ युवक को पकड़ा, 1.41लाख के नकली नोट बरामद

0

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.41 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई रायसर थाना इलाके में मनोहरपुरा दौसा हाईवे पर की। यहां पर मनोहरपुरा टोडी गांव निवासी राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने 1.41 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किये ये सभी नकली नोट 200 रुपए के थे।

डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी की एक युवक इलाके में नकली नोट का काम करता हैं। टीम को आज जानकारी मिली थी, की आरोपी राहुल गुर्जर आज बड़ी डिलीवरी करने के लिए जाएगी। इस पर पुलिस मुख्यालय के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा को यह ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए।

नरोत्तम वर्मा की टीम ने मनोहरपुरा दौसा हाईवे पर आरोपी राहुल गुर्जर का पीछा करना शुरू किया। हाईवे पर राहुल ने जब यह फर्जी नोट एक व्यक्ति को देने वाला था पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे रंगे हाथों पकड़ा। जांच के दौरान आरोपी राहुल गुर्जर ने बताया कि वह नोट शशिभान नाम के व्यक्ति से लेकर आया था। इस पर सीआईडी सीबी ने रायसल थाना पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राहुल गुर्जर को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली हैं।