पायलट के अनशन के बीच मुख्यमंत्री गहलोत का सबसे बड़ा ऐलान, निशाने पर 2030

0

पायलट के अनशन के बीच मुख्यमंत्री गहलोत का सबसे बड़ा ऐलान, निशाने पर 2030

राजस्थान की सियासत अब चुनावी मोड में आती दिखाई दे रही है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट के धरने के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिशन 2030 का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए यह ऐलान किया और इसका रोडमैप भी सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि हम साल 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाएंगे.

सीएम गहलोत ने बचत, बढ़त और राहत का वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैंने तय किया हैं 2030 तक मुझे राजस्थान को देश का नंबर राज्य बनाना है. इस सपने को साकार करने के लिए चार बजट के साथ और बचत, राहत और बढ़त वाले बजट में मैंने ऐसी योजनाएं बनाई. जो दूसरे किसी राज्य में नहीं हैं, ना ही ऐसी योजनाओं पर विचार हो रहा हैं. किसी ओर राज्य में जनता को 10 लाख का बीमा नहीं मिल पा रहा, गरीबों के घर से 500 रूपए में हमारी सरकार देने जा रही.

साथ ही कहा कि सिर्फ राजस्थान में 10 लाख दुर्घटना बीमा दिया जा रहा हैं. जिनसे राजस्थान के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी, पैसे की बचत होगी, राहत बचत से आने वाली पीढी को बढत मिलेगी. गरीबी का दर्द हमने सभी ने देखा हैं. दिन-रात मेहनत करके राजस्थान के लोग ऊपर उठने का प्रयास करते हैं. मेहनत पर महंगाई के मार भारी पड़ती हैं, लोग उपर उठते, महंगाई नीचे कर देती. इसलिए राजस्थान आगे बढ़ नहीं पा रहा हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 2030 तक मुझे राजस्थान को देश का नंबर राज्य बनाना, यदि महंगाई का भार देखना हैं तो प्राइवेट अस्तपालों में देखा. कोविड में प्राइवेट अस्पताल में लोगों के लाखों के बिल आए, तभी मैंने निश्चय कर लिया अस्पतालों में किसी को झोली नहीं फैलानी पडेगी. आज की तारीख अंग प्रत्यारोपण करवाना हैं तो राजस्थान में गरीब आदमी बिना पैसे खर्च किए ही करवा सकता हैं. आपका बोझ मेरा बोझ हैं, अगर महंगाई का बोझ हल्का होगा
तो आपकी तरक्की होगी, तो राजस्थान की भी तरक्की होगी.

महंगाई से राहत के लिए सीएम गहलोत ने महंगाई राहत कैम्प का ऐलान किया है. उन्होने कहा कि महंगाई से राहत के लिए महंगाई राहत कैम्प में जाएं और योजनों का लाभ उठाएं. अगर कैम्प में किसी भी तरह से कोई परेशानी आती है तो उसके लिए 181 पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकती है. साथ ही उन्होंने जन सम्मान जय राजस्थान का भी नया नारा दिया.