पैसा दोगुना करने का लालच देकर की ठगी, थाने में मामला दर्ज
श्रीगंगानगर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में नोट दुगना करके ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित श्रीगंगानगर के रीको इलाके में मजदूरी करता है। उसे उसके साथी ने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो नोट दोगुने करता है। उस पर विश्वास कर वह आरोपी के संपर्क में आया। आरोपी उसे पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव खुइयां सरवर ले गया।
वहां उसने उसे एक नोट को दो गुना करके दिखाया। यह देख पीड़ित उसके झांसे में आ गया और आरोपी ने उससे साठ हजार रुपए ऐंठ लिए। रुपए लेने के बाद से आरोपियों ने अपने फोन नंबर बंद कर लिए। आरोपी ने मंगलवार देर रात इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। गांव बख्तांवाली का विजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार शहर के निकट रीको की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है।
विजय ने बतााया कि उसे उसके साथ काम करने वाले मजदूर ने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो कि नोट दोगुने कर देता है। इस पर वह झांसे में आ गया। साथी मजदूर ने उसे केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहलां के रहने वाले गुरमेलसिंह से मिलवाया। गुरमेलसिंह उसे पंजाब के गांव खुइयां सरवर ले गया।
वहां उसने आरोपी को पांच सौ रुपए के एक नोट को दोगुना कर करके दे दिए। इससे विजय का उस पर विश्वास पक्का हो गया। गुरमेल के साथ उस समय पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव पतरेवाला के रहने वाले लाडी उर्फ सोनू्, हरप्रीतसिंह, लखवीरसिंह और कुछ अन्य लोग भी थे।
विजय ने आरोपियों को कुछ और नोट दोगुने करने को कहा। इस पर आरोपियों ने पचास हजार रुपए से कम के नोट दोगुने नहीं करने की बात कही। विजय आरोपियों की बातों में आ गया और उसने उन्हें साठ हजार रुपए दे दिए। नोट मिलने के बाद आरोपियों ने अपने सभी फोन बंद कर लिए।
आरोपियों के फोन स्विच ऑफ मिलने पर विजय को ठगी का पता चला। इस पर उसने मंगलवार को सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। जांच अधिकारी महेश चंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए प्रयाए किए जा रहे हैं।