बीकानेर में ब्लैक कैट कमांडो ने विफल किया रविन्द्र रंगमंच पर आतंकी हमला !!

0

[su_heading]बीकानेर में ब्लैक कैट कमांडो ने विफल किया रविन्द्र रंगमंच पर आतंकी हमला !![/su_heading]

बीकानेर । यहाँ सिविल लाईन क्षेत्र में बुधवार को सुबह सुबह ही एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो अत्याधुनिक हथियारों से लैस पहुंचे तो हड़कम्प सा मच गया। फैल रही अफवाहों के बाद एनएसजी कमांडों की बटालियन द्वारा यहां की जा रही आतंकी हमले से निपटने संबंध मॉकड्रिल की जानकारी से लोगों की जिज्ञासा शांत हुई । यह मॉकड्रिल सुबह करीब छह बजे रविन्द्र रंगमंच में किया गया। इस दौरान फुर्तीले ब्लैक कैट कमांडो ने समूचे रविन्द्र रंगमंच को घेर लिया और सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में आंतकियों को घेर कर उन्हें दबोचने का मॉकड्रिल शुरू कर दिया।

 

करीब तीन घंटे तक चले
इस मॉक ड्रिल में हाईटेक हथियारों से लैस करीब 120 से ज्यादा ब्लैक कैट कमांडो शामिल हुए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एनएसजी ब्लैक कैट कंमाडों को रविन्द रंगमंच तक पहुंचने में मदद की। इसके अलावा सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, 108 एंबुलेंस मेडिकल टीम के अलावा सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों एटीएस और
एसओजी के कमांडो भी ऑपरेशन में शामिल होने पहुंचे। मॉकड्रिल के बाद एनएसजी ऑपरेशन मेजर ने पूरे मॉकड्रिल की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

चीते से फुर्तीले होते है लैक कैट कमांडो जानकारी में रहे कि एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडों चीते से भी फुर्तीले होते और जांबाज होते है। किसी भी खतरे से निपटने के लिये एनएसजी कमांडो हर क्षण अलर्ट रहते हैं। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी घटना से निपटने के लिये जिला प्रशासन, जिला पुलिस और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करना होता है, जिससे कि जल्द से जल्द ऑपरेशन को पूरा किया जा सके।

[su_posts posts_per_page=”2″ post_type=”any” order=”desc”]

Bikaner . Here in the civil line area on Wednesday morning, when the black cat commandos of NSG arrived equipped with state-of-the-art weapons, there was a stir. After spreading rumours, the curiosity of the people was calmed by the information of the mockdrill regarding the handling of the terrorist attack by the battalion of NSG commandos here. This mockdrill was done at Ravindra Theater at around 6 am. Meanwhile, the nimble Black Cat commandos surrounded the entire Ravindra Theater and started a mock drill to nab the terrorists in the style of a surgical strike.

 

last about three hours
More than 120 Black Cat commandos equipped with hi-tech weapons participated in this mock drill. Meanwhile, the traffic police helped the NSG Black Cat commandos to reach Ravind Theater by creating a green corridor. Apart from this, apart from Civil Defense, Fire Brigade, 108 Ambulance Medical Team, other agencies related to security, ATS and
SOG commandos also arrived to join the operation. After the mockdrill, the NSG Operation Major reviewed the entire mockdrill and provided necessary guidelines.

Black cat commandos are more agile than cheetahs Be aware that black cat commandos of NSG are more agile and brave than cheetahs. NSG commandos remain alert every moment to deal with any threat. The main objective of the mock drill is to coordinate with the district administration, district police and local security agencies to deal with any eventuality, so that the operation can be completed at the earliest.