बिश्नोई पर धारदार हथियारों से हुआ हमला, अब ट्रोमा सेंटर में भर्ती

0

बिश्नोई पर धारदार हथियारों से हुआ हमला, अब ट्रोमा सेंटर में भर्ती

बीकानेर। समता नगर में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति पर रात करीब एक बजे हमलावरों ने हमला कर दिया। घायल व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित श्याम सुंदर पुत्र बनवारी लाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दी कि रेंवती उर्फ रितु जाट, निवासी डूंगरगढ़ और नितेष कुमार पुत्र कर्मचंद कुड़ी, निवासी सीकर ने पैसों के लेन-देन को लेकर उसे धारदार हथियारों से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में श्याम सुंदर बिश्नोई को ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया। जांच बीछवाल थाने की एसआई शारदा को सौंपी है।